क्राप सर्वे की ड्यूटी लगाई जाने के विरोध में रोजगार सेवकों ने बांसी तहसील में पहुंचकर गुरुवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे एसडीएम बांसी को ज्ञापन दिया और ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि क्राप सर्वे की ड्यूटी करने से रोजगार सेवकों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। जिला अध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।