हमीरपुर जिला में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोक निर्माण विभाग के 11 सड़क मार्ग डैमेज हुए हैं। ऐसे में विभाग को करीब 8 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर जेसीबी भेजी गई तथा मैनपावर की भी मदद ली गई। कई घंटे तक कार्य करने के बाद मार्ग खुलवाए गए हैं। जेसीबी और कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया है।