टंडवा थाना क्षेत्र के डहु पंचायत अंतर्गत खूटीटोला गांव मे ओझा-गुणी का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या किए जाने मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल 6 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हत्यारो मे खूटीटोला गांव निवासी अजय उरांव, कमलेश उरांव,विनय उरांव, चुरामन उरांव,कुंवर उरांव और मुकेश उरांव