कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत मौसम की मार ने किसानों को रोने पर मजबूर कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार करीब 5:00 बजे को आई तेज आंधी और पानी से धान की फसलों को व्यापक क्षति पहुंचा है. सूबे के सबसे बड़े प्रखंड का ऐसा कोई गांव नहीं बचा है. जहां तेज आंधी पानी से धान की फसल को नुकसान नहीं हुआ हो. क्षेत्र के कुढ़नी, बंगरा वंशीधर, मनकौली, चंद्रहट्टी, तुर्की, कफेन सहित