देहात कोतवाली के इंदीपर्वत गांव की बुजुर्ग महिला को विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे बुजुर्ग महिला बुधनी देवी पत्नी स्वर्गीय मिश्रीलाल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि विपक्षी लगातार मुकदमा वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।