प्रखंड क्षेत्र के दूरमट्टा पंचायत अंतर्गत झगड़हवा डांड में रविवार को दिन के 10 बजे स्नान करने गए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सरौना मुसहरी निवास अजय मांझी 30 वर्ष के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अजय सुबह शौच के लिए डांड की ओर गया था। वह अक्सर वहीं स्नान भी कर लेता था। स्नान करते समय ही डूब कर मौत हो गई