नासिरगंज समेत जिलेभर में 47 तय स्थानों से गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई है। वहीं शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद हैं। कुछ जगहों पर देर शाम जबकि कुछ जगहों पर रात्रि तक विसर्जन चलता रहेगा। विसर्जन के लिए पहले से ही स्थान तय किया गया है।