पौड़ी क्रांति के अमर नायक कर्मवीर जयानंद भारतीय को प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में याद किया गया। पौड़ी बस अड्डे पर स्थित कर्मवीर जयानंद भारतीय मूर्ति स्थल पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शिल्पकारों के लिए डोला पालकी आंदोलन चलाने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाज सुधारक जयानंद भारतीय को नमन किया गया।