पन्ना नगर, मध्यप्रदेश में तेज आंधी-तूफान के कारण शहर का संपूर्ण सीसीटीवी सिस्टम फेल हो गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज़ से जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वो अब काम नहीं कर रहे हैं। यह सिस्टम अपराध नियंत्रण के लिए बेहद ज़रूरी था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में आई तेज़ आंधी के बाद यह पूरी तरह से ठप हो चुका है।