बाटोदा कस्बे के पास बनी मोरल नदी में एक जीप को नदी पार करवाते हुए जेसीबी मशीन भी नदी में फस गई। बाद में ग्रामीणों ने दो और मशीनों की मदद से जेसीबी को बाहर निकलने का प्रयास करते रहे। लेकिन राहत नहीं मिली। रेड कोर और टोल कंपनी की ओर से कटी सड़क को ठीक करवाने के अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए। लगभग 1 महीने से अधिक समय से बहतेंड़ मोरल नदी में सड़क कटने से हाईवे बं