दिनांक 6 सितंबर शनिवार 5:00 बजे मुख्यालय से लगे बजेट गांव में हिलजात्रा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव को देखने के लिए कहीं संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं पिथौरागढ़ की मेयर कल्पना देवलाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। हिलजात्रा उत्सव के अध्यक्ष नवीन सेटी के द्वारा मेयर कल्पना देवालल का स्वागत किया गया। उत्सव में बैलों की जोड़ियां ने शानदार अभिनव किया।