चम्बा- भरमौर एनएच पर 12 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एक बार फिर वाहनों के पहिए दौड़ना आरंभ हो गए हैं। सोमवार सुबह समय करीब 5 बजे जांघी के समीप अचानक भूस्खलन हुआ और भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा था।भारी बारिश के बीच नियमित अंतराल के बाद भूस्खलन का दौर जारी रहा,जिसके चलते विभाग को मार्ग बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई थी।