शमशाबाद के गांव बेला सरायगजा निवासी जिला पंचायत सदस्य नेकसेलाल के छोटे भाई रामबख्श बाइक से फर्रुखाबाद से गुरुवार को गांव जा रहे थे।तभी रमापुर चिलसला के बीच बरई मोड़ के पास ट्रैक्टर की टक्कर से रामबख्श की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।म्रतक सदर विधायक के आवास पर काम करता था