भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराना ने गुरुवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात के बाद टोंक में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि गत 16 तारीख को एमसीएच हॉस्पिटल में हिजाब विवाद को लेकर जो वीडियो सामने आया था,उसको लेकर सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा रहा था, हिजाब विवाद जैसे प्रकरणों से बिगड़ते हुए माहौल को रोकने की अपील प्रशासन से की है।