सरवाड़ उपखंड क्षेत्र की गोयला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 30 अगस्त को आयोजित होने वाली सॉफ्टबाल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल मैदान तथा विद्यालय परिसर की साफ सफाई, खिलाड़ियों के ठहरने, छाया पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।