वार्ड क्र 2 दतिया निवासी लक्ष्मी प्रजापति को जहरीले शर्प करैत ने बीते दिवस काटा था।जिसे परिजनों व मोहल्ले वासियो ने इलाज वास्ते उंचेहरा अस्पताल में भर्ती किया था।इलाज के बीच से ही परिजन 21 वर्षीय युवती लक्ष्मी को झराने ले गए थे।इस बीच लक्ष्मी की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ी थी वह अचेत हुई थी।जिसका उंचेहरा अस्पताल में चला इलाज जो दूसरे दिन पूरी तरह से हुई स्वस्थ।