जोधपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल कुख्यात शूटर एवं गैंगस्टर बजरंग सिंह पालड़ी राणावता को पुलिस ने गुरुवार शाम 4:00 बजे दस्तयाब कर लिया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कुल 11 गंभीर मामले दर्ज हैं। बजरंग सिंह कुख्यात अपराधी विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर है।