बांदीकुई शहर के गणेश मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय गणेश मेला महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार बुधवार रात कनक दंडवत का आयोजन किया गया। मंगलवार रात 10 बजे से शुरू हुई कनक दंडवत यात्रा बुधवार सुबह 5 बजे तक चली। गोपाल बगीची, राधावल्लभ मंदिर, नरसिंह मंदिर और साकेत धाम सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों से कनक दंडवत यात्राएं निकलीं।