पीरी बाजार थाना की पुलिस ने बरियारपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले योगेंद्र सिंह के पुत्र NBW वारंटी उदय सिंह को गिरफ्तार किया है.जिसे सोमवार के अपराह्न 12:45 बजे पीरी बाजार थाना पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. पुलिस के मुताबिक सूरजगढ़ा थाना कांड संख्या 253/07 मामले में न्यायालय द्वारा उदय सिंह के खिलाफ वारंट किया गया है.