करौली जिला स्पेशल टीम ने चर्चित नीतू गुर्जर हत्याकांड के ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी 2018 से फरार चल रहा था।एसपी लोकेश सोनवाल ने शनिवार शाम 4:00 बजे बताया कि ऑपरेशन हन्ता के तहत जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेश कुमार जाटव के नेतृत्व में जंगलों एवं खादर बीहडों में लगातार डीएसटी ने सात दिनों तक भैंस गाय चराकर रैकी की थी।