रतलाम स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत पूनम चंद्र नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार को रॉयल कॉलेज के सामने भाटोडा में दो लोगों ने माणकलाल और शंभूबाई ने पुरानी बात को लेकर फरियादी को रस्सी से बांध और फिर मारपीट की मारपीट करते हुए गाली गलौज की और फिर दी जान से मारने की धमकी। पुलिस ने किया केस दर्ज।