शनिवार को ग्राम चौहल्दा निवासी शहजाद के मुताबिक करीब 30 सालों से लगभग 850 मीटर का रास्ता (नदीम के खेत से लगाकर देवेंद्र तथा गोपीचंद कालेज अहेड़ा) तक जर्जर हालत में है। जर्जर रास्ते से आने-जाने में ग्रामीण, किसानों और वाहन चालकों अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि उपरोक्त रास्ता अहेड़ा रेलवे हाल्ट और चमरावल-बागपत मार्ग को जोड़ता है।