हरदोई में निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा भू-माफियओं द्वारा हरदोई शहर व सदर तहसील के अंतर्गत जनउपयोगी तालाबों की चोरी विक्रय एवं जिलाधिकारी हरदोई की अध्यक्षता/सदस्यता वाली ट्रस्ट की जमीनों की विक्रय बेश कीमती नजूल भूमि के अतिक्रमण और विक्रय के विरोध में जवाब दो हिसाब दो विरोध मार्च शहर के प्रमुख चौराहों से निकाला गया।