भैरूंदा में किसानों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। किसान स्वराज संगठन के तत्वावधान में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के किसान ट्रैक्टरों के साथ नगर की सड़कों पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। किसानों ने कहा कि इस वर्ष अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, लेकिन सरकार से मिली बीमा राशि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।