गिरफ्तार आरोपी रोहित सोलंकी और राजेश नागर से 18 हजार नकद, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 1.57 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया। आरोपियों ने सेंधवा, गवाड़ी, पानसेमल व महाराष्ट्र में भी चोरी की वारदातें कबूल की हैं। 01.09.2025 को फरियादी द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।