7 अगस्त को नमैनी गांव के रहने वाले बलराम गुप्ता पुत्र सियाराम गुप्ता ने सोरों कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें बताया की नगला उल्फ़त चौराहा पर उनकी गुप्ता जी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से गल्ले में रखी ₹50750 रुपए की नग़दी अतेंद्र उर्फ छविराम ने चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने आरोपी को सियारपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।