उज्जैन में महाकाल मंदिर के नजदीक बेगमबाग क्षेत्र में गुरुवार सुबह उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की। लीज शर्तों के उल्लंघन पर टीम ने पांच प्लाट पर बने दो होटल, एक रेस्टोरेंट और 11 मकान को जेसीबी और पोकलेन मशीनों से ढहा दिया। कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई।