थाना परिसर में सी.एल.जी.बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी कमलचन्द मीणा ने की। बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति,सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया। थानाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों,सी.एल.जी. सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें व आवश्यक निर्देश दिए।