भोपाल की निशातपुरा पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायतपर रविवार को शोरूम संचालक के खिलाफ रेप का केस दर्जकिया है। दरअसल पीड़िता आरोपी के शोरूम की कर्मचारीथी। 10 अगस्त 2025 को काम के बहाने आरोपी ने महिलाको मिलने बुलाया। निशातपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में लेजाकर उसके साथ रेप किया।