सिवनी की डूंडा सिवनी थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी राहुल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी पर 3 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को एफसीआई गोदाम बरघाट रोड के पास से पकड़ा।