डौंडीलोहारा क्षेत्र के बड़गांव की रहने वाली 45 वर्षीय कांतिबाई खरे की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतिका खेत से लौटते वक्त रास्ते में बने रपटा और नाला पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे पानी में गिरकर बह गईं। घटना स्थल पर उनका टिफिन भी पानी में डूबा मिला। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और नाले में उनका शव देखा।