महेशपुर- सोनारपाड़ा मुख्य सड़क स्थित डिस्कोमोड चौक के पास रविवार को सुबह करीब दस बजे नशे में धुत पिकअप वाहन के चालक के द्वारा धक्का मारने से धर्मखांपाड़ा गांव के एक परिवार के एक आठ वर्षीय बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेज दिया। बच्ची का हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन किया। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में रखा है। घटना के बाबत मिली जानकारी