छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के भुइयान नगला गांव के खेतो में एक सात मीटर लंबा अजगर सांप निकलने से मचा हड़कंप वहीं किसानों ने जब 7 फीट लंबा अजगर सांप देखा तो सनसनी फैल गई। हालांकि यह घटना गुरुवार की सुबह 9:00 की बताई जा रही। 7 मी अजगर लंबा सांप देखते हुए किसान और आसपास के लोग सहेम गए। इसके बाद किसानों ने उसे अजगर सांप को पड़कर नदी किनारे छोड़ दिया।