सूरतगढ़ थाना के पुलिस ने तीन जगह छापेमारी कर एक अभियुक्त तथा तीन ब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है जिसे शनिवार के पूर्वाह्न 11:30 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेज दिया गया. कजरा बाजार से ठगी एवं शारीरिक शोषण मामले में शिक्षक अबोध कुमार को, खर्रा गांव से NBW वारंटी पद्दू यादव को, तथा राहटपुर गांव से NBW वारंटी संजय सिंह एवं गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया.