डीएम विवेक रंजन मैत्रेय मंगलवार सुबह 11 बजे प्रायोजन एवं पालन पोषण देख रेख अनुमोदन समिति का बैठक किया है. बैठक में कुल 23 आवेदन के जांचोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई है. सभी 23 आवेदकों को बच्चो के पालन पोषण एवं अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु अगस्त 2025 से प्रतिमाह 4000 रुपया भुगतान किया जाएगा. एवं उन सभी आवेदक का त्रैमासिक फॉलोअप भी किया जाएगा।