दिगंबर जैन समाज का पर्युषण पर्व 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को समाप्त हुआ,आज सोमवार को करीब 9 बजे से सोमवारिया बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर से जैन समाज ने महावीर स्वामी जी की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर धूमधाम से भव्य चल समारोह निकाला।शाजापुर शहर में निकले चलसमारोह में दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज के महावीर स्वामी जी के संदेश देते हुए शामिल हुए।