तीन वर्षीय देवांशू और छह वर्षीय कुसुम की मौत, देवांशू ने उपचार के दौरान दौसा अस्पताल में तोड़ा दम, वहीं कुसुम की महवा अस्पताल में हुई मौत, परिजनने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि सर्प दंश की व्यक्त कर रहे संभावना, बच्चों की मौत के बाद महेंद्र मीणा के परिवार में मचा कोहराम, वहीं गणेश चतुर्थी पर गांव में छाया मातम।विधायक ने भी दुख व्यक्त किया ।