बकेवर थाने पर पंजीकृत मामले में पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते दहेज एक्ट में एक अभियुक्त को सुनाई गई सजा। सजाइस्ता अपराधी जवाहर सिंह उर्फ दिलीप कुमार पुत्र नरेश सिंह राठौड़ निवासी राजपुर थाना चकरनगर को धारा 398 ए / 304 B और 3/4 डीपी एक्ट में सुनाई गई सजा।बुधवार शाम करीब 6 बजे पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त हुई जानकारी।