रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल से बेडपुर गांव निवासी अनवर का शव बरामद हो गया है। अनवर का अमजद और फरमान नाम के दो लोगों ने 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए अपहरण किया था। जिसके बाद गला दबाकर अनवर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अनवर का शव बरामद हो गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।