शामगढ़ में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म उत्सव मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकालकर मनाया। काफी संख्या में समाज जनों की भीड़ नजर आई, वही जुलूस शामगढ़ के गांधीनगर से प्रारंभ हुआ और नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकला। जुलूस का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया गया ।जुलूस में मस्जिदों मदरसो के इमाम हाफिज एवं मुस्लिम समाज जनों के सदर हाजी का स्वागत किया गया।