जालौन के व्यापारी से 5.70 लाख रुपए लूटने के मामले में जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एसीपी कर्नलगंज को मामले की जांच सौंपी गई थी। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार ने गुरुवार 12 बजे बताया कि, दरोगा के खिलाफ व्यापारी की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।