सेंधवा में जनजाति कार्य विभाग की ओर से संचालित सांदीपनि सीएम राइस स्कूल का नया भवन जून अंत तक तैयार हो जाएगा 30 जून तक स्कूल प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा भवन विकास निगम के उप महाप्रबंधक राज किरण सुलिया ने बताया कि नए भवन का आधुनिक सुविधा है लेश होगा जिसमें सभी कक्षाएं एक ही स्थान पर संचालित की जाएगी।