MY अस्पताल के NICU में चूहों को लेकर भोपाल में जीतू पटवारी बोले- चूहे बच्चों को खा रहे और भ्रष्टाचार से भाजपा के नेताओं का पेट भरा रहा है, जितना दोषी वह चूहा उससे ज्यादा दोषी ये तंत्र है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे भोपाल में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने एमवाई अस्पताल के एनआईसीयू में चूहों की मौजूदगी को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है।