आज बुधवार को दोपहर करीब 3:00 बजे लखीमपुर खीरी जिले के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र ने बताया है। कि उनके पिता निवासी गांव देवी पुरवा कोतवाली क्षेत्र धौरहरा के निवासी थे। जो बीते दिवस पुत्र को रमिया बेहड़ छोड़ने के लिए आए थे. जहां से घर वापस जाते समय रमिया बेहड़ गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जहां मृतक की इलाज के दौरान हुई मौत।