कतर्नियाघाट रेंज में नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव में एक मगरमच्छ ने दहशत फैला रखी है। मगरमच्छ गांव के ताहिर, मैनुद्दीन और शाबिर के घरों के पास स्थित तालाब में कई दिनों से रह रहा है। मगरमच्छ दिन में कई बार तालाब से बाहर निकल चकमार्ग और घरों के आसपास घूमता देखा गया वह अब तक एक दर्जन से अधिक मुर्गी और बत्तखों का शिकार कर चुका है। इससे गांव में भय का माहौल है