स्कूली बच्चों से भरी एक निजी बस अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी नलु पाटन रोड के घुमाव क्षेत्र पर हुई दुर्घटना गुरुवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार बाल संस्कार तिलोनिया स्कूल की निजी बस में सवार थे स्कूली बच्चे। बारिश के कारण असंतुलित होकर बस गड्ढे में गिरी मौके पर अफरा-तफरी। गनीमत रही दुर्घटना में कोई बच्चा नहीं हुआ हताहत