पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के जेपी गोलंबर के पास वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की शाम को एक बाइक से 20 लाख रुपए कैश बरामद किए गए। जिसके बाद उस शख्स को थाने लाया गया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इस मामले में हेराफेरी की भी बात सामने आई है। दरअसल उस व्यक्ति से एक सादे पेपर में लिखवाया गया है कि उसके पास सिर्फ ढाई लाख रुपए थे। जो वापस कर दिए गए हैं।