राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के तहत ग्राम पंचायत सिहोड़ में दिव्यांग रमेश कुमार, जो आठ वर्षों से बिस्तर पर थे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। एसडीएम मुकेश यादव के निर्देश पर तहसीलदार व टीम ने जांच के बाद उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन, ई-श्रम कार्ड, पालनहार व जनआरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) सहित कई योजनाओं से जोड़ा।