दुद्धी में पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोषाहार का कच्चा माल ले जा रही एक पिकअप को पकड़ा गया। यह कार्रवाई एसडीएम निखिल यादव को मिली सूचना के बाद की गई।एक व्यक्ति ने एसडीएम को फोन कर संदिग्ध पोषाहार सामग्री ले जाने की जानकारी दी। एसडीएम ने तत्काल कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए।