अशोकनगर में कांग्रेस पार्टी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ओबीसी आरक्षण को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने सरकार की नई अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार की नई अधिसूचना ओबीसी वर्ग के खिलाफ है। पार्टी का दावा है कि अधिसूचना वापस लेने से 90 प्रतिशत समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी और ओबीसी वर्ग को कानूनी तौर पर उनका हक मिल सकेगा।